हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर, बारिश-तूफान और ओले से फसलें खराब, आगे कैसा रहेगा मौसम?

Hiamachal Pradesh Weather News: शिमला, हिमाचल प्रदेश में मौसम ने कई जगह नुक़सान पहुंचाया है. बीते 24 घंटों के दौरान कई इलाकों में बारिश, तूफान, और ओलावृष्टि ने फसलों को बर्बाद कर दिया है, हमीरपुर के सुजानपुर की दाड़ला पंचायत के भलेठ गांव में तूफान से पेड़ गिर गया, जिसकी चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. मृतक 48 वर्षीय संतोष कुमारी जंगल से लकड़ियां लेने गई थी कि घर से कुछ दूरी पर पेड़ की चपेट में आ गई.

ऊपरी शिमला के सेब बहुल इलाकों रोहड़ू, खड़ापत्थर, ठियोग, जुब्बल, कोटखाई, रोहड़ू और चौपाल में भारी ओलावृष्टि ने सेब की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है. आजकल सेब में फ्लावरिंग हो रही है लेकिन ओलावृष्टि से फूल झड़ गए हैं. इसके अलावा सब्जियों की फसल भी बर्बाद हुई है. 

गेहूं की फसल और फलदार पौधों को नुकसान

हरीश चौहान, सब्जी फूल उत्पादक संघ के अध्यक्ष ने मौसम से हुए नुकसान की भरपाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि हर साल फसलों के नुकसान का आंकलन किया जाता है, लेकिन मुआवजे के नाम पर कुछ नहीं दिया जाता है. साथ ही, बीमा प्रक्रिया किसानों और बागवानों के हितों से खिलवाड़ करती है.

जिला बिलासपुर व हमीरपुर में वर्षा के साथ हुई ओलावृष्टि से गेहूं की फसल व फलदार पौधों को नुकसान हुआ. कांगड़ा जिले में वर्षा से गेहूं की फसल प्रभावित हुई. हालांकि आज से मौसम विभाग ने हिमाचल के अधिकतर इलाकों में मौसम साफ़ रहने की संभावना व्यक्त की है.

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी

लाहौल स्पीति सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. हिमपात के कारण मनाली-जंस्कार मार्ग पर यातायात बंद हो गया है. शिंकुला में आधा फीट हिमपात होने से आवाजाही प्रभावित हुई है. भारी वर्षा से रविवार सुबह लाहुल घाटी के तिंदी व जंगल कैंप के समीप नाले में बाढ़ आ गई. चम्बा में ओलावृष्टि से जहां फसलों को नुकसान हुआ तो वहीं नालों में बाढ़ आने से दो सड़कें बंद हो गई हैं.

मौसम विभाग ने किसानों, बागवानों और यात्रा करने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी है. मौसम विभाग स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है और समय-समय पर अपडेट प्रदान कर रहा है. विभाग ने लोगों से आपातकालीन स्थितियों के लिए तैयार रहने और जरूरी सामान साथ रखने की भी अपील की है.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129