Punjab: मुक्तसर में बदमाशों ने बाप-बेटे को उतारा मौत के घाट, जानें क्या है पूरा मामला

Punjab Crime News: पंजाब के मुक्तसर जिले के मलोट क्षेत्र के नजदीकी गांव अबुल खुराना में उस वक्त दहशत फैल गई जब एक पिता और पुत्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना 19 अप्रैल की है और ये हत्या बदमाशों के द्वारा दिनदहाड़े की गई. इस दोहरे हत्याकांड ने इलाके को दहला कर रख दिया.

मृतक की पहचान गांव के नामी जमींदार परिवार से संबंधित विनय प्रताप सिंह और उनके बेटे सूर्य प्रताप सिंह के तौर पर हुई है. यह वारदात शक्की हालातों में अंजाम दी गई है, जिससे पूरे गांव में दहशत और मातम का माहौल है.

पुलिस कर रही है मामले की जांच 

सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनास्थल की गहनता से जांच शुरू कर दी गई है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह साफ तो नहीं हो पाया है कि यह हत्या किस वजह से की गई. वहीं लोगों ने बताया कि हो सकता है किसी पुरानी रंजिश का परिणाम है या इसके पीछे कोई और वजह छिपी है. दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही हत्या की अलस वजह सच्चाई सामने आ पाएगी.

पुलिस ने भी कहा कि मृतकों की पहचान विनय प्रताप सिंह (पिता) और सूर्य प्रताप सिंह (पुत्र) के रूप में हुई है. दोनों का गांव में एक सम्मानित और समृद्ध जमींदार परिवार से ताल्लुक था. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सूर्य प्रताप सिंह की अभी शादी नहीं हुई थी.

हत्या के बाद गांव में गुस्से का माहौल

इस वीभत्स हत्या के बाद से गांव अबुल खुराना में गम और गुस्से का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा क्रूर हमला पहले कभी नहीं देखा गया. वहीं, पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है और जल्द ही हत्यारों को पकड़ने का भरोसा दिला रही है.

इस दिल दहला देने वाली वारदात ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं – आखिर किन हालातों में पिता-पुत्र की हत्या की गई? क्या यह आपसी रंजिश का परिणाम है या कोई और बड़ी साजिश? इन सवालों के जवाब आने वाले दिनों में जांच के बाद सामने आएंगे.

अशफाक ढुड्डी की रिपोर्ट.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129