दिल्ली में टैंकरों से पानी की चोरी और कालाबाजारी पर लगेगी रोक, क्या है सरकार का प्लान?

Delhi Water Supply News: दिल्ली सरकार राजधानी में पानी की चोरी से निपटने के लिए बड़ी कार्रवाई करने जा रही है. रविवार (20 अप्रैल) को बुराड़ी स्थित निरंकारी मैदान से 1,111 GPS युक्त पानी के टैंकरों को दिल्ली सरकार हरी झंडी दिखा कर राजधानी के विभिन्न इलाकों में रवाना करेगी और हर टैंकर की निगरानी सीधे कमांड सेंटर से की जाएगी ताकि तय समय पर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके.
दिल्ली सरकार के मुताबिक ये टैंकर उन बस्तियों, कॉलोनियों और इलाकों में भेजे जाएंगे जहां पानी की गंभीर किल्लत है या जहां पाइपलाइन की व्यवस्था मौजूद नहीं है और टैंकरों में लगे GPS सिस्टम के जरिए उनकी लोकेशन, रफ्तार और डिलीवरी समय की सीधी निगरानी दिल्ली सरकार के जल मंत्रालय का कमांड सेंटर करेगा.
कोई भी नागरिक न रहे पानी से वंचित- प्रवेश वर्मा
जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने कहा, “हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘हर घर तक समय पर पानी’ के विजन को साकार करने की दिशा में पूरी ताकत से काम कर रहे हैं. दिल्ली को जल संकट से मुक्त कराने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. GPS युक्त टैंकर पारदर्शिता, समयबद्धता और जवाबदेही के प्रतीक हैं. हमारा संकल्प है कि कोई भी नागरिक पानी से वंचित न रहे.”
जल मंत्री ने बताया कि टैंकरों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एक अत्याधुनिक कमांड सेंटर बनाया गया है, जहां से हर टैंकर की हरकत पर रियल टाइम में नजर रखी जाएगी. इसके अलावा जल वितरण व्यवस्था को सुधारने के लिए जल चोरी, बर्बादी और अनियमितताओं पर भी कड़ी निगरानी की जा रही है.
‘आधुनिक और पारदर्शी बनाया जा रहा है जल आपूर्ति प्रणाली को’
उन्होंने कहा कि यह योजना दिल्ली जल मंत्रालय की उस व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत पूरी राजधानी में जल आपूर्ति प्रणाली को आधुनिक और पारदर्शी बनाया जा रहा है. GPS टैंकरों की यह पहल न सिर्फ पानी वितरण को सुचारु बनाएगी, बल्कि पूरे सिस्टम में जवाबदेही भी स्थापित करेगी.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली BJP में 256 मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू, जानें कब तक तय होंगे नाम?