
सड़क हादसे में चली गई लड़की की जान, वार्ड ब्वॉय ने पोस्टमार्टम से पहले किया ये घिनौना काम
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सटे शामली के जिला सरकारी अस्पताल में मृत एक महिला के कानों से सोने की बालियां निकालने के आरोप में एक वार्ड ब्वॉय को रविवार को गिरफ्तार किया गया. शामली के पुलिस क्षेत्राधिकारी अमरदीप मोरये ने यह बताया कि आरोपी की पहचान वार्ड ब्वॉय विजय के तौर पर हुई है और उसके कब्जे से चोरी की गई सोने की बालियां भी बरामद की गयी हैं.
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पता चला
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉक्टर किशोर आहूजा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को यह बताया कि सचिन कुमार नामक एक व्यक्ति की 26 साल की पत्नी श्वेता की शनिवार को एक सड़क हादसे के दौरान मौत हो गयी थी, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में लाया गया था. डॉक्टर किशोर आहूजा ने यह बताया, ”जब पुलिस ने शव को सील करना शुरू किया तो महिला की सोने की बालियां गायब थीं. उसके परिवार के सदस्यों ने पुलिस को शिकायत की तो सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में वार्ड ब्वॉय विजय को शव के कानों से बालियां निकालते हुए देखा गया.”
आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें आरोपी वार्ड ब्वॉय को यह हरकत करते हुए देखा गया है. मृतका के पति सचिन कुमार सहित पूरे परिवार ने आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल में विरोध प्रदर्शन भी किया गया था. इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने मामले को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया. आरोपी वार्ड ब्वॉय पहले तो आपातकालीन वार्ड से भाग गया था लेकिन बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें-
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में पुलिस चेकिंग के दौरान महिला की मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम