Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट को लेकर केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू की बड़ी बैठक, दिए ये निर्देश

Delhi News: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने दिल्ली एयरपोर्ट पर रनवे 10/28 के चल रहे उन्नयन कार्य और अप्रत्याशित पूर्वी हवाओं के प्रभाव को देखते हुए एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की. यह बैठक एयरपोर्ट संचालन से जुड़े सभी प्रमुख हितधारकों की उपस्थिति में आयोजित की गई.

इस बैठक में नागर विमानन मंत्रालय के सचिव  वुमलुनमंग वुअलनाम, एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के चेयरमैन  विपिन कुमार, DGCA के महानिदेशक फैज अहमद किदवई, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL), सभी प्रमुख एयरलाइंस और CISF के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

 यात्रियों की सुविधा को बताया गया सर्वोच्च प्राथमिकता

राम मोहन नायडू ने बैठक के दौरान वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि यात्रियों को न्यूनतम असुविधा हो, यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने सभी हितधारकों को निर्देश दिया कि वे समन्वय के साथ कार्य करें और मौसम की संभावित चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए एक मजबूत योजना तैयार करें.

मंत्री ने जोर देकर कहा कि रनवे अपग्रेड के बीच भी हवाई अड्डे का संचालन निर्बाध रूप से चलता रहे, इसके लिए सभी एजेंसियों को पहले से सतर्क रहना होगा. उन्होंने मौसम पूर्वानुमानों के आधार पर समय पर आवश्यक कदम उठाने और उपलब्ध संसाधनों का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

रनवे अपग्रेड समय पर पूरा करने के निर्देश

वर्कफोर्स की तैयारी पर बल देते हुए उन्होंने ATC और AAI की टीमों से अपील की कि वे अपने अनुभव का पूरा उपयोग करें ताकि एक रनवे बंद होने के बावजूद संचालन प्रभावित न हो. नायडू ने विश्वास जताया, “मुझे पूरा भरोसा है कि सभी की संयुक्त कोशिशों और मजबूत समन्वय से दिल्ली एयरपोर्ट इन चुनौतियों के बावजूद यात्रियों को विश्वस्तरीय अनुभव देना जारी रखेगा.” 

बैठक में यात्रियों के साथ पारदर्शी और समय पर संवाद बनाए रखने की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया गया ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो. अंत में मंत्री ने यह सुनिश्चित किया कि रनवे उन्नयन कार्य समय पर पूरा हो और एयरलाइंस व यात्रियों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े. 

ये भी पढ़ें- Delhi Weather: दिल्ली में गर्मी ने तोड़ा 6 साल का रिकॉर्ड, घरों से निकलने से कतरा रहे लोग, जानें- आज का मौसम अपडेट

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129