पहलगाम हमले को लेकर संजय राउत का देवेंद्र फडणवीस से पूछा, ‘क्या आप गोमूत्र छिड़ककर…’, शिंदे को दिया

Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर बुधवार (23 अप्रैल) को शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अमित शाह का देश के सभी बड़े असफल गृह मंत्री हैं. अमित शाह को गृह मंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए. 

संजय राउत ने कहा​, “पहलगाम आतंकी हमले के लिए केंद्र सरकार और मोदी सरकार जिम्मेदार है. देश में आंदोलन करने से अच्छा है कि अमित शाह, पीएम नरेंद्र मोदी और उनके परिवार वालों की सुरक्षा कम किया जाए.” उन्होंने आगे कहा, “सेना में दो लाख जवान के पद खाली हैं. गृह मंत्री उन पदों को भरने तक के लिए तैयार नहीं हैं. 2000 हजार पर्यटक जम्मू-कश्मीर घूमने गए थे. क्या केंद्र सरकार को पता नहीं था कि वहां सुरक्षा बढ़ाई जाए.”

एकनाथ शिंदे दिखाएंगे अमित शाह से इस्तीफा मांगने की हिम्मत- संजय राउत

संजय राउत ने कहा कि ​महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगना चाहिए. क्या एकनाथ शिंदे में ऐसा करने का दम है. संसद में उन्हें छप्पन इंच का सीना वाला कहा गया. वो कहते थे कि जम्मू-कश्मीर में परिंदा भी पर नहीं मारेगा. हकीकत यह है कि केंद्र सरकार ने सारी सुरक्षा बीजेपी के नेताओं के परिवार वालों को देखकर रखी है.

केंद्र सिर्फ विपक्षी सरकार को तोड़ने में लगी है- संजय राउत 

संजय राउत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि कौन से हिसाब से आप करारा जवाब देंगे? क्या आप उनको गोमूत्र छिड़क कर जिंदा करने की कोशिश करेंगे? केंद्र सरकार सिर्फ और सिर्फ जहां बीजेपी की सरकार नहीं है, वहां की सरकार तोड़ने में लगी है. अमित शाह पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पहुंचे और उनकी सुरक्षा के लिए दर्जनों सुरक्षा लगाई गईं. अभी अमित शाह को वह सुरक्षा देकर क्या फायदा? देश के लोगों की तो जान चली गई और आप अभी जा रहे हैं.

‘देश में इसलिए हो रहे हैं हिंदू-मुस्लिम विवाद’ 

उन्होंने कहा कि बीजेपी की वजह से देश में हिंदू-मुसलमान विवाद हो रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में मारे गए मुसलमान भी हैं, लेकिन बीजेपी उसे जातीय रंग देने की कोशिश कर रही है. बीजेपी को सिर्फ इतना ही आता है कि जहां बीजेपी सरकार नहीं है, वहां तृणमूल कांग्रेस, उमर अब्दुल्ला की पार्टी और तमाम जहां पर बीजेपी की सरकार नहीं है, ये लोग उसको तोड़ो और वहां पर विधायकों को और सांसदों को खरीदो की योजना में लगे रहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया, “बिहार में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं तो जातीय गणित कहां से सेट करेंगे. उसी के लिए लिए जम्मू-कश्मीर में हमले हुए हैं.”

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129