
Kanpur News: कानपुर मेट्रो का बाकी काम कब तक हो जाएगा पूरा? सीएम योगी ने दी बड़ी जानकारी

Kanpur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को प्रस्तावित कानपुर दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में एक अहम समीक्षा बैठक की. इस बैठक में उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों का गहराई से जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे में कोई भी चूक नहीं होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने 24 अप्रैल तक प्रदेशभर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए, ताकि ‘स्वच्छ और सुंदर कानपुर’ की छवि पेश की जा सके.
हजारों करोड़ की परियोजनाएं बदलेंगी कानपुर की तस्वीर
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर में 11 बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे, जिनकी कुल लागत करीब ₹20,656 करोड़ है. इनमें घाटमपुर तापीय विद्युत परियोजना (₹9,338 करोड़), पनकी तापीय विस्तार परियोजना (₹8,305 करोड़) और 7 किमी लंबी मेट्रो रेल परियोजना (₹2,120 करोड़) जैसी योजनाएं शामिल हैं. इसके अलावा बिनगवां में 40 एमएलडी टर्शरी ट्रीटमेंट प्लांट, किदवई नगर में 100 बेड का अस्पताल और पनकी पॉवर हाउस रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी जैसी परियोजनाएं भी शहर को नई दिशा देंगी.
यूपी के प्रमुख पर्यटन स्थलों का दीदार करेगा विदेशी प्रतिनिधिमंडल, ईको टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा
सभा स्थल और जनसुविधाएं हों दुरुस्त
सीएम योगी ने जनसभा की तैयारियों का भी जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक की सड़कों की मरम्मत कराई जाए, झाड़ियां साफ हों और जरूरत हो तो इंटरलॉकिंग भी कराई जाए. उन्होंने कहा कि सभा स्थल पर बड़ी स्क्रीन लगाई जाए, स्वच्छ शौचालय, शुद्ध पेयजल और गुड़ की
व्यवस्था हो, ताकि जनता को कोई असुविधा न हो. इसके अलावा सभा में आने वालों के लिए 800 बसों की व्यवस्था और सुनियोजित पार्किंग की योजना भी बनाई गई है.
24 अप्रैल तक चले विशेष स्वच्छता अभियान
मुख्यमंत्री ने नगर निगम, जनप्रतिनिधियों और भाजपा संगठन के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे 24 अप्रैल तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाएं. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक मुक्त वातावरण, कूड़े के निस्तारण और साफ-सफाई की जिम्मेदारी सभी को मिलकर निभानी होगी. ग्रामीण इलाकों को भी इस अभियान से जोड़ा जाए, ताकि प्रधानमंत्री को स्वच्छ, सुसंस्कृत और जागरूक कानपुर दिखे.
कानपुर मेट्रो से सुगम होगी यात्रा
सीएम योगी ने बताया कि 16 किमी लंबी मेट्रो कनेक्टिविटी जनता को मिल चुकी है और शेष हिस्से का कार्य जल्द पूरा किया जाएगा. इससे यातायात जाम से राहत मिलेगी और शहर में सफर आसान होगा.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर तेज़ी से काम हो रहा है. उत्तर प्रदेश में भी पिछले सात वर्षों में मेट्रो, एक्सप्रेसवे, बिजली उत्पादन, जलशोधन और स्वच्छता जैसे क्षेत्रों में ऐतिहासिक काम हुए हैं. अब कानपुर में इन परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास से न केवल शहर को फायदा मिलेगा, बल्कि प्रदेश के विकास को भी नई रफ्तार मिलेगी.