Drugs Smuggling Case: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नशे के खिलाफ सबसे बड़ा अभियान चलाकर दुनिया भर में हलचल मचा दी है. पुलिस के मुताबिक ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ अभियान के तहत क्राइम ब्रांच ने 10 कुख्यात तस्करों को गिरफ्तार किया है. ड्रग्स तस्करों के पास से 1667 ग्राम उच्च गुणवत्ता की अफगानी हेरोइन, 130 ग्राम संदिग्ध ड्रग्स और 10 करोड़ की संपत्तियों का खुलासा किया है.

दिल्ली पुलिस की जांच के दौरान सामने आया कि ये नेटवर्क न केवल नशे की खेप भारत के कोनों-कोनों तक पहुंचा रहा था बल्कि इसका संबंध पाकिस्तान और अफगानिस्तान से जुड़े नार्को-आतंकियों से भी था. मोबाइल फोन, व्हाट्सएप चैट और PUBG जैसे ऑनलाइन गेम के जरिए ‘डिजिटल ड्रग ट्रैफिकिंग’ चल रही थी.

दिल्ली से जम्मू-कश्मीर तक फैला है ड्रग्स सिंडिकेट का जाल

दरअसल, 9 फरवरी को कश्मीरी मूल का फहीम फारूक पुलिस की गिरफ्त में आया. उसके पास से लगभग एक किलो हेरोइन और 1.65 लाख रुपये बरामद हुए. पुलिस को पूछताछ के दोरान पूरे नेटवर्क का पता चला.दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने जब जांच का दायरा बढ़ाया तो साजिश की असली मास्टरमाइंड ‘शाजिया पीर’ नामक महिला का खुलासा हुआ. शाजिया पीर दिल्ली के पॉश जंगपुरा एक्सटेंशन में रहती थी. शाजिया अपने आलीशान घर से यह जहरीला कारोबार चला रही थी.

शाजिया निकली दिल्ली की ड्रग क्वीन

शाजिया पीर मामूली ड्रग्स तस्कर नहीं है. उसके तार अफगानिस्तान, पाकिस्तान, अमेरिका और यूके से जुड़े हैं. उसका नेटवर्क इतना मजबूत है कि वह छोटे बच्चों को भी ‘ड्रग कैरियर’ की तरह इस्तेमाल करने की साजिश रच रही थी. फहीम और शाजिया की व्हाट्सएप चैट से पता चला कि वे कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर से बच्चों के जरिए हेरोइन दिल्ली लाने का प्लान बना चुके थे.

 परमिंदर सिंह की गिरफ्तारी से खुले बॉर्डर कनेक्शन के राज 

इस मामले में गिरफ्तार मुरथल के ढाबे से डिलीवरी देने वाला ‘हरि’ असल में परमिंदर सिंह उर्फ पप्पू निकला, जो पहले से ही कई मामलों में वांछित था. सीसीटीवी फुटेज, फोन ट्रैकिंग और फील्ड सर्विलांस की मदद से पुलिस ने उसे लुधियाना से गिरफ्तार किया.

सबसे बड़ा खुलासा तब हुआ, जब पकड़े गए आरोपी जशनप्रीत सिंह उर्फ जशान ने बताया कि उसने ड्रग्स की डील PUBG गेम के जरिए की थी. पाकिस्तान से जुड़े तस्करों से उसका सीधा संपर्क मोबाइल गेम के माध्यम से होता था.

दिल्ली को नशे में डुबोने की साजिश

इस मामले में हर गिरफ्तारी के साथ एक नई परत खुलती गई. जावेद दिल्ली में ड्रग्स बेचता था. उसे सलविंदर उर्फ गोरा और सोनू पंजाब से इसके खेप भेजते थे. रवि शेर सिंह और मनजिंदर के पास से हेरोइन की बड़ी खेप बरामद हुई. वहीं जशनप्रीत खतरनाक ड्रग्स कारोबारी निकला. आरोपियों के पास से न सिर्फ ड्रग्स बल्कि दिल्ली और पंजाब में फैली करीब 10 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति की भी पहचान हुई है. इसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) और फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (FIU) कर रही है.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129