Watch: पटना में एयर शो का अद्भुत नजारा, आसमान में हुई गड़गड़ाहट, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग

Bihar News: राजधानी पटना में स्वतंत्रता संग्राम के महानायक वीर कुंवर सिंह की जयंती के मौके पर बिहार सरकार की ओर से आयोजित ऐतिहासिक कार्यक्रम 23 अप्रैल को होने वाला है. उससे पहले आज (मंगलवार) एयर शो का रिहर्सल हुआ. इस दौरान भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्य किरण एरोबैटिक टीम ने आसमान में करतब दिखाए.

पटना के जेपी गंगा पथ पर भारतीय वायु सेना के सूर्य किरण एरोबैटिक शो 22 और 23 अप्रैल को निर्धारित था जिसमें 22 अप्रैल को फ्री आंसर के साथ-साथ बच्चों के लिए स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए स्पेशल प्रोग्राम रखा गया था. कल 23 अप्रैल को पूरे भव्य तरीके से यहां कार्यक्रम का आयोजन होगा. 23 अप्रैल को कार्यक्रम ‘शौर्य दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई अन्य नेता और खास लोग शामिल होंगे. 

एयर शो देखकर आश्चर्यचकित हुए लोग

मंगलवार को भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्य किरण एरोबैटिक टीम के करतब को देखकर सभी लोग आश्चर्यचकित रह गए. बच्चों ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक मौका था जो हमने पहले कभी टीवी पर देखा वो आज हमें सामने देखने को मिला है. आज विद्यालयों एवं कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के लिए विशेष रूप से शो दिखाया गया. कल (23 अप्रैल) 9 हॉक-132 जेट विमानों के द्वारा जेपी गंगा पथ पर पटना के आकाश में शौर्य प्रदर्शन किया जाएगा.

कार्यक्रम बाबू वीर कुंवर सिंह वीरता को समर्पित

इस एयर शो के मुख्य आयोजकर्ता बीजेपी के सांसद राजीव प्रताप रूडी हैं. उन्होंने कहा कि यह बिहार के लिए गौरव का क्षण है. इसके लिए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया. बीजेपी सांसद ने कहा कि ऐसा आजादी के बाद पहली बार बिहार में इस तरह के सैन्य सम्मान को मंजूरी मिली है. यह आयोजन बाबू वीर कुंवर सिंह की वीरता और देशभक्ति को समर्पित होगा. जिनका योगदान 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में रहा है.

यह भी पढ़ें: Giriraj Singh: ‘मुसलमान चुनाव के दौरान हिंदू मतदाताओं को…’, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129